लोहाघाट। नगर लोहाघाट में चोरी की घटना में फरार 10 हजार के ईनामी अपराधी को पुलिस ने टनकपुर क्षेत्र से गिरफ्तार किया। पुलिस ने आरोपी न्यायालय प्रस्तुत किया।
मंगलवार को थाना प्रभारी अशोक कुमार ने बताया कि संदीप कुमार निवासी लोहाघाट ने करीब एक साल पहले थाने में तहरीर देकर बताया कि अपने कार्यस्थल नगर पालिका के पास कमरे पर चांदी के गहने रखे थे। जिसे हिमांशु शर्मा उर्फ तोता निवासी वार्ड नंबर एक शारदा चुंकी टनकपुर चुरा ले गया। बताया कि आरोपी नगर के किसी टेंट हाउस में कार्य करता था। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ आईपीसी की धारा 380 के तहत मुकदमा पंजीकृत किया था। जिसकी विवेचना एसआई कुंदन सिंह बोहरा कर रहे थे। थाना प्रभारी ने बताया कि आरोपी लगातार अपनी पहिचान छुपाकर पुलिस की गिरफ्त से दूर भाग रहा था। जिस पर एसपी ने आरोपी की गिरफ्तारी पर दस हजार रुपये का इनाम घोषित किया। लगातार दबिश के बाद पुलिस ने आरोपी को टनकपुर के बिचई तिराहे से गिरफ्तार कर लिया है। इससे पूर्व भी पुलिस ने 25 हजार के ईनामी और और सात हजार पांच सौ रुपये के दो ईनामी अपराधियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस टीम में थाना प्रभारी अशोक कुमार के साथ एसओजी प्रभारी मनीष खत्री, एसआई कुंदन सिंह बोहरा, हेमंत लुंठी, नवल किशोर शामिल रहे।






















Leave a comment