लोहाघाट। नानकमता के एक सिख युवक की लोहाघाट के एक होटल में संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गयी। प्रथम दृष्टया मामला प्रेम प्रसंग का बताया जा रहा है। मृतक के कमरे से सल्फास का पेकेट भी मिला। पुलिस जांच में जुटी।
सोमवार को लोहाघाट थाना निरीक्षक अशोक कुमार ने बताया कि राजवीर सिंह (26) पुत्र सतनाम सिंह निवासी ग्राम तपेड़ा नानकमता रविवार को लोहाघाट आया। वह शाम को नगर के एक होटल में रुका। सोमवार सुबह होटल के कर्मियों ने रुटिन चैकिंग के दौरान खुले दरवाजे से आ रही दुर्गंध का अहसास किया। जिसके बाद अंदर देखा तो युवक शव पड़ा हुआ था। सूचना पर पुलिस ने शव का पंचनामा भर शव को पोस्टमार्टम के लिए लाए। थाना निरीक्षक अशोक कुमार ने बताया कि मोबाइल आदि को देखने के बाद प्रथम दृष्टया प्रेम प्रसंग का मामला मालूम सा होता है। बाकि जांच के बाद मौत के असल कारण का पता चलेगा। थाना निरीक्षक ने बताया कि होटल के कमरे के अंदर सल्फास का पेकेट और गिलास आदि मिला है। थाना निरीक्षक ने बताया कि परिजनों को इसकी सूचना दे दी गई है।






















Leave a comment