लोहाघाट। नगर लोहाघाट में रामलीला मैदान से अराजक तत्वों ने पुतला बनाने के काम आने वाले लोहे के ढांचे को चुरा लिया है। जिसमें रामलीला कमेटी ने पुलिस चोरी के मामले में तहरीर दी है।
सोमवार को श्रीराम सेवा सांस्कृतिक रामलीला कमेटी के महासचिव मुकेश साह ने लोहाघाट पुलिस थाने में तहरीर दी है। जिसमें बताया कि रविवार रात को असमाजिक तत्वों ने रामलीला में रावण आदि का पुतला बनाने वाले लोहे के ढांचे को चुरा लिया है। उन्होंने बताया कि लोहे के ढांचे में सरिया का प्रयोग किया गया था। महासचिव साह ने पुलिस से जल्द अज्ञात चोर का पता लगाने की मांग की है। वहीं थाना निरीक्षण अशोक कुमार ने बताया कि मामला संज्ञान में आया है। जल्द इसका पता लगाया जाएगा।






















Leave a comment