लोहाघाट। तीलू रौतेली पुरस्कार विजेता शांभवी मुरारी ने बिशंग क्षेत्र में पौध रोपण कर हरियाली का संदेश दिया। इस दौरान उन्होंने लोगों को पर्यावर के संरक्षण के लिए जागरुक किया। रविवार को ग्राम प्रधान राजू फत्र्याल की अध्यक्षता पर आयोजित कार्यक्रम में शांभवी ने गृहक्षेत्र बिशंग के पौराणिक शिवज्यू मंदिर परिसर और चोटिया बाबा के धाम में बरगद के पौधे लगाकर उसके संरक्षण का संकल्प लिया। उन्होंने लोगों को हरियाले के त्योहार तक कम से कम एक पौधा लगाने की अपील की। उन्होंने लोगों से रोपे गए पौधों की भी देखभाल करने के लिए कहा। इस मौके पर शिवज्यू मठ के बाबा हेमन्त पुरी, पुरोहित हरीश मुरारी, भुवन मुरारी,गोविंद मुरारी आदि मौजूद रहे।
कुमाऊँ बुलेटिन के लेखक, जो उत्तराखंड की खबरों और घटनाओं पर विशेष ध्यान देते हैं। अपने शोध और लेखन के माध्यम से, ये लेखक पाठकों को राज्य की राजनीति, समाज, पर्यावरण, पर्यटन, खेल, शिक्षा, स्वास्थ्य, प्रौद्योगिकी, अपराध और मनोरंजन की ताजा और प्रामाणिक जानकारी प्रदान करते हैं। इनका उद्देश्य है कि पाठकों को स्थानीय घटनाओं और मुद्दों की सही और विस्तृत जानकारी मिले, जिससे वे अपने राज्य की गतिविधियों से जुड़े रहें और जागरूक रहें।
Leave a comment