लोहाघाट। बजरंग दल व विश्व हिन्दू परिषद ने कार्यकर्ताओं ने बजरंग दल के स्थापना के अवसर पर नगर में रैली निकाली। इस दौरान उन्होंने जनसभा का आयोजन किया।
मंगलवार को विश्व हिन्दू परिषद के जिलाध्यक्ष मोहित पांडेय की अध्यक्षता पर आयोजित कार्यक्रम में कार्यकर्ताओं ने नगर सरस्वती शिशु मंदिर मंदिर से नगर के विभिन्न मार्गों से होते हुए स्टेशन बाजार तक रैली निकाली। स्टेशन बाजार में जनसभा का आयोजन किया गया। रैली और सभा का नेतृत्व कर रहे विश्व हिंदू परिषद अध्यक्ष अमित साह ने दल के स्थापना दिवस पर प्रकाश डाला। मुख्य वक्ताओं में एडवोकेट गिरीश उप्रेती, जिला कार्यवाह भुवन पांडेय आदि वक्तओं ने कहा कि हिंदू युवा शक्ति को राष्ट्र हित में संगठित करके भारत वर्ष की अखंडता सुनिश्चित करते हुए अखंड भारत वर्ष के निर्माण के लिए बजरंग दल समाज में काम कर रहा है। ऐसे राष्ट्रवादी संगठन को हमें अपनी ताकत से मजबूत करना चाहिए। समाज में कहीं भी दलितों, वंचितों, पिछड़ों, गरीबों, मजदूरों पर अत्याचार-अनाचार होता है अथवा हमारे मंदिर, गंगा, मातृशक्ति, गाय आदि पर संकट आता है तो कहीं भी रहने वाला व्यक्ति विश्व हिंदू परिषद को आशा भरी नजर से देखता है। वक्ताओं ने लव जिहाद, भू जिहाद, खाद्य जिहाद और नए बाहरी व्यक्तियों द्वारा क्षेत्र में किए जा रहे व्यापार का बहिष्कार करने के लिए कहा। इस दौरान उन्होंने लोगों को जागरुकता का संदेश दिया। संचालन दिनेश पुनेठा ने किया। इस मौके पर चंद्रशेखर जोशी, चंदन बिष्ट, अमित जुकरिया, विजय बिष्ट, राहुल सरदार, रविन्द्र देव, मनीष बाल्मीकी, निर्मल करायत, दीपांशु माहरा, रितिक ढेक, विवेक ओली,राजू गडकोटी, गोविंद वर्मा, सचिन जोशी,हरीश राय, सतीश पांडेय,तनुज,भूपाल सिंह मेहता, दिनेश सुतेडी,धन सिंह पाटनी,मोहन पाटनी, मदन कलौनी, बलवंत गिरी,केडी जोशी, सहित कार्यकर्ता मौजूद रहे।






















Leave a comment