डुंगराबोरा के वाहन चालक को टक्कर मारने वाले आरोपी के खिलाफ कार्रवाई न होने से लोगों में आक्रो
लोहाघाट। नेपाल सीमा से लगे डुंगराबोरा के चालक को टक्कर मारकर फरार वाहन चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज न होने पर लोगों थाने में धरना दिया।
गुरुवार को पूर्व जिला पंचायत सदस्य पुष्कर बोहरा और ग्राम प्रधान संगठन की प्रदेश उपाध्यक्ष सरिता अधिकारी के नेतृत्व में लोगों ने चालक को टक्कर मारकर फरार होने वाले आरोपी की गिरफ्तारी की मांग को लेकर थाने में नारेबाजी कर धरना दिया। उन्होंने कहा कि 17 अगस्त को करीब दो बजे टनकपुर की ओर तेज गति से जा रहे वाहन संख्या यूपी 23एबी 5423 ने गैस गोदाम और पैट्रोल पंप के बीच में पैदल जा रहे वाहन चालक विनोद सिंह निवासी डुंगराबोरा के पैर में जोरदार टक्कर मारकर घायल कर दिया। वाहन चालक टनकपुर की ओर भाग गया। घटना के दिन ही उन्होंने लोहाघाट थाने में तहरीर दी गई। लेकिन आरोपी के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की गई। लोगों ने आरोपी की शीघ्र गिरफ्तारी न होने पर उग्र आंदोलन की चेतावनी दी। इधर थाना प्रभारी अशोक कुमार ने बताया कि लोगों की तहरीर के आधार पर वाहन संख्या यूपी 23 एबी 5429 के अज्ञात चालक के खिलाफ 281,125 ए बीएनएस के तहत मुकदमा दर्ज कर दिया है। इस मौके पर क्षेत्र पंचायत सदस्य मदन कलौनी, खीम कुंवर, कैलाश सिंह, ग्राम प्रधान देवेंद्र बिष्ट, प्रेम सिंह, पवन कुमार, मोहन सिंह बोरा, प्रकाश सिंह, अमित सामंत, मोहन सिंह सामंत नरेंद्र सिंह, गोविंद सिंह, खीम सिंह बोरा, भवान सिंह रावत शामिल थे।






















Leave a comment