लोहाघाट। विधायक खुशाल सिंह अधिकारी ने गुमदेश के कई क्षेत्र में चौपाल लगाकर समस्याएं सुनी। इस दौरान ढोरजा में विधायक ने बहुद्देश्यीय भवन का उदघाटन किया।
मंगलवार को विधायक खुशाल सिंह अधिकारी ने मानाढुंगा, बोराबुंगा, खतेड़ा में जनसमस्याएं सुनी। लोगों ने विधायक को पानी, बिजली, सड़क आदि की समस्याओं को बताया। विधायक के सम्मुख लोगों ने बोराबुंगा में पेयजल आदि की समस्याओं से अवगत कराया। विधायक ने मौके से ही जलसंस्थान के अभियंता को फोन कर 10 दिन के अंदर के पेयजल समस्या के समाधान के निर्देश दिए। विधायक ने बताया कि क्षेत्र की समस्याओं का प्राथमिकता के साथ निदान किया जा रहा है। इस दौरान विधायक ने ढोरजा में नवनिर्मित बहुद्देश्यीय भवन का शुभारंभ किया। इस मौके पर नगर कांग्रेस अध्यक्ष अमर कोटियाल, पुष्कर बोहरा, चांद बोहरा, अशोक माहरा, मोन्टू ओली, शिवराज सिंह, एलडी भट्ट आदि मौजूद रहे।





















Leave a comment