लोहाघाट। लोहाघाट में कानून व्यवस्था ढर्रे पर लाने के लिए विधायक खुशाल सिंह अधिकारी समेत कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने लोहाघाट पुलिस थाने का घेराव किया। इस दौरान उन्होंने नशे पर अंकुश लगाने और बढते अपराधों के रोकथाम की मांग की।
गुरुवार को विधायक अधिकारी के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने लोहाघाट पुलिस थाने का घेराव किया। विधायक ने मौके पर पहुंची सीओ वंदना वर्मा से कहा कि कहा कि लोहाघाट क्षेत्र लगातार नशे की गिरफ्त में आ रहा है, अपराध बड़ रहे हैं,बगैर नंबर के वाहन और काले शीशे चढे वाहन चल रहे हैं, लेकिन अब तक उस पर अंकुश नहीं लग पाया है। विधायक ने कहा कि अपराध तब तक नहीं रुक नहीं सकते हैं, जब तक नशे के सौदागरों पर अंकुश न लगे। विधायक ने पुलिस से कार्यप्रणाली पर सुधार लाने के निर्देश दिए। विधायक ने कहा कि लोगों की मांग पर नगर में खराब पड़े सीसीटीवी को जल्द ठीक करवाया जाएगा। इसके लिए वह प्रतिबद्ध हैं। विधायक ने पुलिस से एक सप्ताह के अंदर लोहाघाट की व्यवस्थाओं को सुधारने के निर्देश दिए। इस मौके पर कांग्रेस नगर अध्यक्ष अमर कोटियाल, विमला माहरा, सरोज बिष्ट, भुवन चौबे, चांद बोहरा, नवीन जोशी, पुष्कर बोहरा, मोनू बिष्ट, हेम कापड़ी आदि मौजूद रहे।






















Leave a comment