लोहाघाट। मां अखिलतारिणी धाम दिगालीचौड़ का जल्द पुरानी धर्मशाला का जल्द नवनिर्माण होगा। इसके साथ ही मां अखिलतारिणी धाम में घंटी स्टेंड और झूले का निर्माण कार्य होगा।
मां अखिलतारिणी मंदिर समिति के अध्यक्ष दीपक जोशी ने बताया कि क्षेत्र के लोगों के सहयोग से जल्द ही धाम में नवनिर्माण कार्य किए जा रहे हैं। उन्होंने बताया कि प्रथम चरण में पुरानी धर्मशाला के स्थान पर नई धर्मशाला का निर्माण किया जा रहा है। जिसमें क्षेत्र के लोग बीते एक माह से श्रमदान कर रहे हैं। मंदिर समिति अध्यक्ष जोशी ने बताया कि मंदिर के पास घंटी स्टेंड का निर्माण कार्य प्रगति पर है। इसके साथ ही जीर्णशीर्ण हो चुके माता के झूले के पुननिर्माण की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। मुख्य मंदिर में छत के निर्माण के लिए प्रयास किए जा रहे हैं। श्रमदान में ढोरजा, ढींगड़ा, कोट, बसान, पोखरी, मड़, रुदमाली, मानाढुंगा, बिंडा तिवारी, बसेड़ी, खीलपती, फाफर, बोराबुंगा आदि के लोग जुटे हुए हैं। अध्यक्ष जोशी ने बताया कि 28 जुलाई को निर्माण संबंधी और मंदिर में होने वाले बामन पुराण के आयोजन को लेकर बैठक होगी। उन्होंने क्षेत्र के सभी लोगों ने मंदिर निर्माण और बैठक में भाग लेने का अनुरोध किया है।





















Leave a comment