लोहाघाट। पुलिस ने मारपीट के आरोप में फरार वारंटी अभियुक्त को बाराकोट के सूरी से गिरफ्तार किया। पुलिस आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायालय में प्रस्तुत किया।
सोमवार को बाराकोट चौकी एएसआई नरेश कुमार ने बताया कि बाराकोट के सूरी गांव के रहने वाले दिनेश चन्द्र जोशी के खिलाफ मारपीट का मुकदमा दर्ज था। जिसमें आरोपी के खिलाफ आईपीसी की धारा 323,427,452,504 और 506 के तहत मुकदमा दर्ज था। कई बार समन भेजने के बाद भी आरोपी न्यायालय में प्रस्तुत नहीं हुआ। एएसआई नरेश कुमार ने बताया कि सोमवार को आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायालय पेश किया गया है।























Leave a comment