लोहाघाट। थाना पुलिस लोहाघाट ने 8.03 ग्राम स्मैक के साथ मानेश्वर के बाबा सहित एक युवक को गिरफ़्तार किया। पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस में मुकदमा दर्ज कर जेल भेजा।
लोहाघाट थाना निरीक्षक अशोक कुमार ने बताया कि रूटीन चैकिंग के दौरान बलाई को जाने वाले रास्ते पर दो अलग-अलग वाहन सवारों की तलाशी ली गयी। जिसमें अजय मेहरा उम्र 30 वर्ष निवासी ग्राम प्रेम नगर, लोहाघाट, और रमनपुरी उम्र 55 वर्ष निवासी मानेश्वर मन्दिर (पुजारी) मूल निवास ग्राम धनखोली, रानीखेत जनपद अल्मोड़ा के कब्जे से 8.03 स्मैक बरामद की। जिसमें अजय मेहरा के पास से 4.54 ग्राम और रमनपुरी के पास से 3.49 ग्राम स्मैक बरामद की। दोनों आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस के तहत मुकदमा दर्ज कर न्यायालय में प्रस्तुत किया। जहां से दोनों को जेल भेज भेज दिया। आरोपियों से अन्य जानकारियां ली जा रही हैं। पुलिस टीम में एसएसआई चेतन रावत, पूरन सिंह, सुनील कुमार,रवि कुमार और संजय जोशी शामिल रहे।






















Leave a comment