लोहाघाट । नाबालिग से छेड़छाड़ के आरोपी को अदालत ने जमानत पर छोड़ दिया है। शिक्षक पर पुलिस ने बीते शनिवार पॉक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज किया था।
थाना प्रभारी निरीक्षक अशोक कुमार ने बताया कि शनिवार को लोहाघाट विधानसभा के एक व्यक्ति ने थाने में तहरीर दी थी। तहरीर में कहा गया है कि एक सरकारी स्कूल के शिक्षक ने कुछ दिन पहले कक्षा सातवीं की नाबालिग छात्रा के साथ छेड़खानी की। तहरीर में आरोपी शिक्षक के खिलाफ कार्रवाई की मांग की। थाना प्रभारी ने बताया कि तहरीर के आधार पर आरोपी शिक्षक के खिलाफ शनिवार को पॉक्सो के तहत मुकदमा दर्ज किया गया। उन्होंने बताया कि आरोपी शिक्षक को रविवार को न्यायालय में पेश किया गया। जहां से उसे जमानत मिल गई।
—-






















Leave a comment