लोहाघाट। नदेड़ा बाराकोट के लोग आवारा छोड़े मवेशियों से परेशान हुए। उन्होंने प्रशासन से कार्रवाई की मांग उठाई।
बाराकोट नदेड़ा के जगदीश जोशी, संदीप पंत, हिमांशु जोशी, दीपक जोशी, सुभाष जोशी, नवल जोशी, अशोक जोशी, नवीन जोशी आदि ने बताया कि बीते तीन महीनों से अज्ञात लोग नदेड़ा गांव में अपने मवेशियों को आवारा छोड़ जा रहे हैं। जिससे मवेशी उनकी हाड़तोड़ मेहनत से उगायी फसलों को चट कर जा रहे हैं। जिससे लोग रात को भी अपना काम छोड़कर खेतों में पहरा दे रहे हैं। लोगों ने बताया कि इसी बीच गांव में चार गायों को छोड़ा गया था,जिसमें गुलदार ने दो गाय को अपना निवाला बना दिया। उन्होंने बताया कि कई बार तो लोगों के सहयोग से आवारा मवेशियों को गौसेवा केन्द्र में छोड़ा गया है। लोगों ने बताया कि आवारा छोड़ी कुछ गायों के कान में लगे टैग तक काटे गए हैं, जिससे उनकी पहिचान न हो। लोगों ने प्रशासन से आवारा मवेशियों को छोड़ने वालों को चिन्हित कर कड़ी कार्रवाई की मांग उठाई।






















Leave a comment