लोहाघाट। एक राज्य एक चुनाव की मांग को लेकर त्रिस्तरीय पंचायत प्रतिनिधि मुखर हो गए हैं। पंचायतों का कार्यकाल बढाने की मांग को लेकर जल्द एक शिष्टमंडल सीएम से मिलेगा।
मंगलवार को ग्राम प्रधान संगठन की प्रदेश उपाध्यक्ष सरिता अधिकारी ने कहा कि पंचायत प्रतिनिधि लंबे समय दो साल कार्यकाल बढाने की मांग कर रहे हैं। उन्होंने बताया कि वर्ष 2019 में कोराना काल के दौरान पंचायतों का विकास रुक गया था। इस दौरान पंचायत प्रतिनिधि लोगों की सेवा करते रहे। उन्होंने कहा कि जहा उत्तराखंड के 12 राज्यों में एक साथ चुनाव होंगे, वहीं दूसरी ओर से हरिद्वार जिले के चुनाव उत्तर प्रदेश के साथ होंगे। जिससे एक राज्य एक चुनाव की अवधारणा साकार नहीं हो पा रही है। प्रदेश उपाध्यक्ष सरिता ने बताया कि पंचायतों का कार्यकाल दो साल बढाने की मांग को लेकर जल्द ही त्रिस्तरीय पंचायत प्रतिनिधियों का एक शिष्टमंडल देहरादून में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से मिलेगा। बताया कि प्रदेश संगठन के नेतृत्व में कार्यकाल बढाने की रणनीति तैयार की जाएगी।





















Leave a comment