::दोनों पक्षों ने पुलिस थाने में तहरीर दी
लोहाघाट। उपजिला अस्पताल लोहाघाट में बच्चे को समय से उपचार न मिलने पर पिता ने अस्पताल में धरने पर बैठकर हंगामा मचा दिया। हंगामा बढने पर पुलिस भी मौके पर पहुंची। दोनों पक्षों ने एक दूसरे के खिलाफ पुलिस थाने में तहरीर दी है।
गुरुवार को सुबह करीब 7:15 बजे सुंई खैंसकांडे लोहाघाट से आए युवक दिनेश चन्द्र चौबे अपने पुत्र शिवम (8) का उपचार करवाने उपजिला अस्पताल लाया था। काफी देर बाद भी बच्चे को उपचार न मिलने पर परेशान युवक अस्पताल परिसर पर धरने पर बैठ गया और हंगामा करने लग गया। काफी समझाने पर भी पिता न माना तो अस्पताल प्रबंधन ने पुलिस को बुला लिया। पिता ने अस्पताल प्रबंधन पर लापरवाही का आरोप लगाया। कहा कि जब वह अस्पताल पहुंचा तो उनके बच्चे को उपचार के देने के बजाय देर तक यहां वहां घुमा दिया। उन्होंने इमरजेंसी डॉक्टर से बच्चे को देखने की गुहार लगाई, लेकिन उन्हें उपचार नहीं मिला। पिता ने डीएम और सीएमओ से अस्पताल प्रबंधन पर अभद्रता और लापरवाही का आरोप लगाते हुए पुलिस थाने में तहरीर दी। कहा कि मौके पर आई चीता पुलिस ने भी उन्हें धमकाया। चिकित्सा अधीक्षक डॉ. सोनाली मंडल ने बताया कि युवक के बच्चे का उपचार कर दिया गया है। लेकिन युवक ने अस्पताल के डाक्टर से अभद्रता की है। हंगामे के समय भी बाहर बच्चे का पिता अस्पताल प्रबंधन से लड़ाई कर रहा था, लेकिन अंदर डॉक्टर पूरी सिद्दत से बच्चे का उपचार कर रहे थे। चिकित्सा अधीक्षक ने कहा कि अभद्रता के मामले में उन्होंने भी पुलिस में तहरीर दी है। मौके पर मौजूद डॉ. दीक्षा ने बताया कि उन्हें पर्ची काटने के लिए कहा, जिससे कि बच्चे की जांचे फ्री में हो जाएं, लेकिन बच्चे के पिता को कुछ सब्र नहीं हुआ। जिससे मामला बिगड़ गया था। थाना प्रभारी अशोक कुमार ने बताया कि दोनों पक्षों की तहरीर आई है। मामले की जांच की जा रही है।





















Leave a comment