पहाड़ के मौसम का क्या कहना, जुलाई में भी लोग आग सेंकते मिल
लोहाघाट। लोहाघाट और आसपास के क्षेत्रों में लगातार बारिश होने के कारण तापमान में एकदम गिरावट आ गई है। ऐसे में लोगों ने जहां गर्म कपड़े निकाल लिए हैं,वहीं फिर आग भी सैंकने लगे हैं।
लोहाघाट और आसपास के क्षेत्र में बीते चार दिनों से लगातार बारिश से कहर बरपा रखा है। लगातार बारिश से पहाड़ का तापमान एकदम गिर गया है। लोगों ने गर्म कपड़े निकाल लिए हैं। लड़ीधुरा शैक्षिक एंव सांस्कृतिक मंच के अध्यक्ष नगेन्द्र जोशी ने बताया कि करीब 15 दिन पूर्व इस बार पहाड़ भी मैदानों की तर्ज पर गर्म हो गए थे, जिससे लोगों ने इस बार अपने घरों में पंखे, कूलर आदि लगाए। लेकिन मौसम ने करवट ली लगातार बारिश ने फिर से पहाड़ को अपने रंग में ले लिया है। जिससे लोग फिर से रात को रजाई ओढकर सो रहे हैं। यहां तक कि आग सेंकने की भी नौबत आ गई है।






















Leave a comment