लोहाघाट। गुमदेश के मां अखिलतारिणी धाम में अपर सचिव उत्तराखंड लक्ष्मण सिंह ने भ्रमण के दौरान मत्था टेक कर मंदिर की समस्याएं सुनी। इस दौरान उन्होंने मां अखिलतारिणी धाम में नीजि सहयोग से 51 हजार रुपये की धनराशि मंदिर समिति को दी।
शनिवार को औद्यौगिक विकास खनन एवं राज्य सम्पत्ति विभाग और राज्य सम्पत्ति अधिकारी अपर सचिव लक्ष्मण सिंह मां अखिलतारिणी धाम पहुंचे। जहां मंदिर समिति के अध्यक्ष दीपक जोशी के नेतृत्व में समिति के लोगों ने उनका स्वागत किया। समिति अध्यक्ष दीपक जोशी ने सचिव के सम्मुख मंदिर सौदर्यीकरण की मांग रखते हुए टिन सेड का निर्माण करने, देवडांगरों के अवतरित होने वाले स्थान का जीर्णोद्धार करने, मां अखिलतारिणी मंदिर परिसर में झूले का निर्माण, परिसर में शौचालय का नवर्निर्माण, पेयजल निर्माण कार्य पूर्ण करने आदि मांगों को रखा। इस दौरान सचिव ने अधूरे छूटे कार्य को पूरा करने का आश्वासन दिया। इस मौके पर अपर सचिव के साथ बीडीओ अशोक अधिकारी, इंद्रेश लोहनी,ग्राम प्रधान प्रशासक मानाढुंगा योगेश रैंशवाल, संजय पांडेय, पुजारी संजय पांडेय, धामी भगवान सिंह, पुष्कर सिंह, महेन्द्र सिंह, लक्ष्मण सिंह, हीरा सिंह,राज सिंह नायक, प्रदीप शर्मा, ग्राम प्रधान प्रशासक बांकू रवि जोशी, ग्राम प्रधान प्रशासक प्रतिनिधि कोट बसान पूरन सिंह, ग्राम प्रधान प्रशासक ढुंगराबोरा महेन्द्र सिंह आदि अधिकारी मौजूद रहे।










Leave a comment