लोहाघाट। शिवा ग्रुप के युवाओं ने दुर्घटना में घायल की मदद के लिए हाथ आगे बढाया। युवाओं ने पीड़ित परिवार को आर्थिक सहायता का चैक प्रदान किया।
शिवा ग्रुप के अध्यक्ष शुभम ढेक और कोषाध्यक्ष राज महर ने बताया कि चंपावत जिले के नंदकुली जैगांव जतोली निवासी कविता जोशी पुत्री हरीश चंद्र जोशी बीते 19 जुलाई को पैर फिसलने से गंभीर रुप से घायल हो गई। जिसका उपचार राममूर्ति अस्पताल में इलाज चल रहा है। घुटने में चोट होने से आप्रेशन के साथ पैर में छह राड पड़ चुकी है। पीडि़त परिवार की आर्थिक स्थिति कमजोर होने पर युवाओ ने आपसी सहयोग से 12 हजार रुपये की आर्थिक सहायता की। अध्यक्ष शुभम और कोषाध्यक्ष राज ने क्षेत्र के लोगों से पीड़ित परिवार की सहायता के लिए हाथ बढाने की अपील की। इस मौके पर समिति के सचिव दीपक जोशी,जीडी पंत,मोहन कार्की, मनोज करायत, कपिल ढेक मौजूद रहे।





















Leave a comment