लोहाघाट। यातायात पुलिस कर्मी हेम माहरा ने वाहन चालकों को वाहन के शीशे को आलू से रब करके दिखाया कमाल। बारिश का पानी नहीं रुका शीशे में और वाइपर भी नहीं चलाया।
रविवार को लोहाघाट में तैनात यातायात पुलिस कर्मी हेम माहरा ने भारी बारिश के दौरान वाहन चालकों को जागरुक रहने के लिए कहा। उन्होंने बताया कि आलू की मदद से वह वाहन के आगे शीशे में लगातार आने वाले बारिश के पानी से सामने सड़क न दिखाई देने की समस्या से निजात दिला सकते हैं। उन्होंने बताया कि एक आलू के दो हिस्से करके शीशे के आगे और अंदर की ओर से साबुन की तरह रब करके लगा देना है। जिससे बारिश के दौरान बार-बार वाइपर चलाने की नौबत नहीं आएगी। माहरा ने वाहन चालकों के सामने का प्रयोग करते हुए बताया कि आलू रगड़ने के बाद काफी देर तक बारिश का पानी शीशे में ठहर नहीं पाता और अंदर भाप भी नहीं बनेगी, जिससे सामने साफ दिखाई देता है। माहरा ने कहा कि आलू का असर कम होने के बाद फिर से एक बार और रब कर दो। जिससे बारिश में होने वाली दुर्घटनाओं से काफी हद तक बचा जा सकता है। वाहन चालक एनडी जोशी, सौरभ जोशी, गौरव जोशी, सचिन जोशी,मनोहर सिंह, मोहन सिंह, चंदन आदि कई लोगों ने इसका प्रयोग करके देखा।






















Leave a comment