लोहाघाट। नगर लोहाघाट के पास चम्पावत मार्ग में शिवालय पुल लोहाघाट के पास एनएच ने वाहनों की सुरक्षा को देखते पुराने पुल के पास दीवार बनाने का कार्य शुरू किया, सुरक्षा दीवार बनने के बाद वाहन दुर्घटनाओं को रोकने में काफी मदद मिलेगी।
करीब एक महीने पूर्व पिथौरागढ भर्ती रैली से वापस आ रहे युवाओं का वाहन रात के वक्त पुराने पुल से लोहावती नदी में जा गिरा। जिसमें नौ लोग घायल हो गए थे। पुराने पुल के पास लगातार हो रही वाहन दुर्घटनाओं को देखते हुए व्यापार मंडल अध्यक्ष मनीष जुकरिया, उपाध्यक्ष दिनेश सुतेड़ी और महामंत्री विवेक ओली आदि पदाधिकारियों ने एसडीएम रिंकू बिष्ट से एनएच किनारे सुरक्षा के इंतजाम करने की मांग की थी। जिसमें उन्होंने बताया कि शिवालय मंदिर के पास दो पुल बने हैं। जिसमें पुराने पुल को बंद कर नए पुल से आवाजाही जारी है। उन्होंने बताया कि एनएच किनारे से पुराने पुल को जाने वाले मार्ग को बंद नहीं किया गया है। रात के वक्त वाहन चालक गलती से पुराने पुल की ओर जा रहे हैं, जिससे वाहन दुर्घटनाएं हो रही हैं। पूर्व में भी इसी स्थान से दो वाहन लोहावती नदी में गिरे हैं। एसडीएम रिंकू बिष्ट ने जानकारी देकर बताया कि शिवालय मंदिर के पास दोनों पुलों के बीच में खतरे वाले स्थान में एनएच की ओर से सुरक्षा दीवाल बनाने का कार्य शुरू कर दिया है। जिसे जल्दी पूरा करने के निर्देश दिए गए हैं।





















Leave a comment