लोहाघाट। नगर व्यापार मंडल लोहाघाट ने पंचेश्वर टैक्सी स्टेंड के वाहन चालकों के साथ बैठक की। इस दौरान व्यापार मंडल ने टैक्सी चालकों की समस्याओं को सुना।
मंगलवार को नगर व्यापार मंडल अध्यक्ष मनीष जुकरिया ने टैक्सी चालकों से उनकी समस्याओं को जाना और टैक्सी यूनियन को मजबूत कर एकजुट होने के लिए कहा। अध्यक्ष जुकरिया ने कहा कि व्यापार मंडल टैक्सी चालकों की हर समस्या के साथ आगे रहेगा। जिस पर यूनियन ने टैक्सी स्टेंड में पीने के पानी की व्यवस्था, स्टेंड पर बने शौचालय को सुव्यवस्थित कर शुरू करने, स्टेंड पर बने गोल चक्कर को खोलने और साफ-सफाई करने, सड़क पर बने गड्ढों में डामरीकरण आदि की समस्याओं को रखा। इस मौके पर व्यापार मंडल उपाध्यक्ष दिनेश सुतेड़ी दानू, महामंत्री विवेक ओली, पंकज ढेक, विनित सगटा के साथ पंचेश्वर टैक्सी यूनियन अध्यक्ष मदन सिंह धौनी, बच्चन सिंह धौनी, जर्नादन जोशी, नवीन कुमार, दिनेश कुमार, तारा सिंह सामंत, राजू सामंत, कमल डांगी, नवीन ओली,उमेश कुमार, बची नाथ गोस्वामी, गोपी मुरारी, नरेश ओली, महेश ओली आदि टैक्सी चालक मौजूद रहे।





















Leave a comment