लोहाघाट। खतड़वा पर श्रीमती हीरा भट्ट कौशल म्यूज़िक एकेडमी के कलाकारों ने लोगों को नशा मुक्ति का संदेश दिया।
सोमवार में डिग्री कालेज मार्ग में एकेडमी के प्रधानाचार्य अजय कलखुडिया के दिशा निर्देश और नवनीत पांडेय के नेतृत्व में आयोजित खतड़वा को जलाने के दौरान कलाकरों ने नशे से दूर रहने का संकल्प लिया। इस दौरान उन्होंने हर साल नशे रूपी बुराई का पुतला बनाकर उसे जलाने और लोगों को जगाने का निर्णय लिया।इस मौके पर त्रिभुवन पांडेय, सुनील चौबे, भैरव दत्त राय,हिमांशु राय, बसन्त चौबे,कमल ओझा, शुभम चौबे, अनिमेष मुरारी, निवेदिता पांडेय, दीपांशु पांडेय आदि मौजूद रहे। वहीं रामलीला मैदान के पास छोटे बच्चों ने भी खतड़वा जलाया। इस मौके सक्षम बोहरा, मनोज पांडेय, विजय राय,बसन्त पांडेय, आरती शर्मा, कमला चौधरी, पवन पांडेय, चीनू राय, अक्षिता बगौली, अनिका, अनन्या आदि मौजूद रहे।





















Leave a comment