रिपोर्टर: निमिष राय
लोहाघाट अस्पताल को मिलेंगे नए डॉक्टर मिलने की उम्मीद
लोहाघाट। उपजिला अस्पताल लोहाघाट में जिले में नवनियुक्त सीएमओ डॉ. देवेश चौहान ने निरीक्षण किया। इस दौरान अस्पताल स्टाफ ने उनका स्वागत किया।
गुरुवार को सीएमओ डॉ. चौहान ने अस्पताल में आईसीयू, ओटी, उपस्थिति पंजीका, दवा स्टोर, एक्सरा, दंत चिकित्सा आदि के साथ स्वच्छता का निरीक्षण किया। सीएमओ ने बताया कि जल्द ही लोहाघाट अस्पताल में नियमित रुप से फिजिशियन की नियुक्ति होगी। उन्होंने बताया कि अस्पताल में सर्जन और स्त्री रोग विशेषज्ञ की नियुक्ति के लिए शासन को प्रस्ताव भेज दिया गया है। आशा की जाती है दोनो विशेषज्ञों की नियुक्ति जल्द होगी। इस दौरान सीएमओ ने बताया कि अस्पताल में ओटी में नए उपकरणों को मंगाने, आंख की फैको मशीन, अतिरिक्त पर्यावरण मित्रों की नियुक्ति, चतुर्थ श्रेणी कर्मियों की नियुक्ति का प्रस्ताव भी तैयार किया गया है। इससे पूर्व अस्पताल के स्टाफ ने सीएमओ का स्वागत किया। इस मौके पर चिकित्सा अधीक्षक डॉ. विराज राठी, डॉ. सोनाली मल्होत्रा, डॉ. जय प्रकाश चौगले, एलडी जोशी, मुकुल राय के साथ भाजपा नगर मंडल अध्यक्ष सचिन जोशी, राजू गड़कोटी आदि मौजूद रहे।





















Leave a comment