लोहाघाट। विकास खंड बाराकोट में विधायक खुशाल सिंह अधिकारी के भ्रमण कार्यक्रम के दौरान पूर्व जेष्ठ प्रमुख सहित कई लोगों ने कांग्रेस की सदस्यता ग्रहण की।
शुक्रवार को विधायक खुशाल सिंह अधिकारी ने विकास खंड बाराकोट के कोठेरा, धरगड़, पट्यूड़ा क्षेत्र में समस्याओं को सुना। जिसमें कई समस्याओं का मौके पर समाधान किया। इस दौरान बाराकोट के पूर्व जेष्ठ प्रमुख नंदा बल्लभ बगौली और कोठेरा के ग्राम प्रधान भगवान सिंह आदि ने कांग्रेस की सदस्यता ली। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार के राज में जनता की सुनने वाला कोई नहीं है। राज्य में बेरोजगारी, भ्रष्ट्राचार बढ गया है, लोग मूलभूत सुविधाओं से दूर हो गए हैं। कांग्रेस की कार्यशैली को देखते हुए उन्होंने सदस्यता ग्रहण की है। इस मौके पर निर्मल नाथ, विनोद सिंह, संजय जोशी, प्रहलाद नाथ, विजय नाथ, सुभाष रावत, खुशाल रावत, भवान राम आदि मौजूद रहे।






















Leave a comment