लोहाघाट। राष्ट्रीय आयुष मिशन उत्तराखंड के तहत आयुष्मान आरोग्य मंदिर और होम स्टे संयोजन के लिए समन्वय बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में होम स्टे संचालकों के साथ आयुष विभाग और पर्यटन विभाग के अधिकारी मौजूद रहे।
लोहाघाट में जिला आयुर्वेदिक एवं यूनानी अधिकारी डॉ. आनंद सिंह गुंसाई और जिला पर्यटन अधिकारी अरविंद गौड़ की ओर से संयुक्त बैठक का आयोजन किया गया। उन्होने बताया कि बैठक का मुख्य उद्देश्य बाहर से आने वाले पर्यटकों को आयुष विधा से लाभांवित करना है। उन्होंने बताया कि होम स्टे को आयुष आरोग्य मंदिर से संयोजित करने के बाद पर्यटकों को दिनचर्या, ऋतुचर्या, स्वास्थ्य परामर्श, प्रकृति परीक्षण, योगाभ्यास, पंचकर्म, औषधीय पौधों की जानकारी, टैली परामर्श आदि सुविधाएं मिलेंगी। उन्होंने बताया कि इन सुविधाओं को देने के बाद जहां एक ओर पर्यटन को बढावा मिलेगा, वहीं होम स्टे संचालकों की आय में वृद्धि होगी। और आयुष विधा का प्रचार भी हो सकेगा। बैठक में सभी होम स्टे संचालकों ने सरकार की इस पहल का स्वागत किया। इस मौके पर जिला नोडल अधिकारी डॉ. सुधाकर गंगवार, डॉ. भास्कर मेंहन्दीरत्ता, सोनिया आर्या, उमा, विजय कुमार देउपा के साथ क्षेत्र के कई होम स्टे संचालकों ने प्रतिभाग किया।





















Leave a comment