लोहाघाट। सब्जी की दुकानों में रेट लिस्ट चस्पा करने और दुकानों के आगे अतिक्रमण पर नगर पालिका और पूर्ति विभाग ने दुकानों का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान अतिक्रमण के दायरे में आने वाले तीन व्यापारियों के चालान किए गए।
मंगलवार को नगर पालिका के ईओ सौरभ नेगी और पूर्ति निरीक्षक चन्द्रकला चतुर्वेदी के नेतृत्व में संयुक्त टीम ने नगर में सब्जी व अन्य दुकानों का औचक निरीक्षण किया। पूर्ति निरीक्षक ने बताया कि बाजार में करीब-करीब सभी सब्जी विक्रेताओं ने दुकानों में रेट लिस्ट चस्पा की है। उन्होंने सब्जी विक्रेताओं को रोजाना सब्जियों के रेट को अपडेट करने के लिए कहा। उन्होंने कहा कि रेट लिस्ट न पाए जाने पर कार्रवाई की जाएगी। वहीं नगर पालिका के ईओ नेगी ने बताया कि दुकानों के आगे और नाली के बाहर सामान रखने और गंदगी करने पर एक सब्जी व्यापारी का एक हजार का चालान और नाली के बाहर दुकान लगाने पर दो व्यापारियों का पांच-पांच सौ रुपये का चालान किया गया है। टीम में प्रमोद महर, सुमित गड़कोटी आदि रहे।






















Leave a comment