लोहाघाट। विधायक खुशाल सिंह अधिकारी ने कहा कि निकाय चुनाव में कांग्रेस मुद्दों पर चुनाव लड़ रही है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस प्रत्याशी जमीन, पार्किंग और देवबनी आदि की सुरक्षा को लेकर चुनाव लड़ रही है।
रविवार को विधायक खुशाल सिंह अधिकारी ने कहा कि नगर की कई ज्वलंत समस्याएं हैं, जिनका समाधान किसी भी पालिका अध्यक्ष ने नहीं किया। विधायक ने कहा कि नगर में पार्किंग की समस्या वर्षों से बनी है जिसमें अब तक कोई सुधार नहीं हो पाया है। उन्होंने कहा कि वनों की सुरक्षा का मुद्दा ही ले लो और सबसे प्रमुख नगर की जमीन का मालिकाना हक मिलने का है। जिसमें लोग कई सालों से लड़ाई लड़ रहे हैं। जिसमें अब तक किसी भी नगर पालिका अध्यक्ष ने दिलचस्पी नहीं दिखाई है। वहीं कांग्रेस प्रत्याशी रनजीत ने कहा कि वह स्वास्थ्य से लेकर जमीन आदि के मुद्दों पर चुनाव लड़ रहे हैं। जिसमें लोगों का साथ उन्हें भरपूर मिल रहा है। इस मौके पर नगर कांग्रेस अध्यक्ष अमर सिंह कुटियाल, हरदेव जोशी, गिरधर सिंह अधिकारी आदि कई कार्यकर्ता मौजूद रहे।






















Leave a comment