लोहाघाट। नगर निकाय चुनाव में कांग्रेस के अध्यक्ष पद के प्रत्याशी रनजीत अधिकारी के प्रचार में यूथ कांग्रेस ने जनसंपर्क किया। इस दौरान उन्होंने जल, जंगल और जमीन के मुद्दे पर लोगों से मतदान करने के लिए कहा।
बुधवार को यूथ कांग्रेस के प्रदेश महासचिव एडवोकेट भुवन चौबे के साथ कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने नगर के कई वार्डों में जनसंपर्क किया। उन्होंने कहा कि नगर में जल, जंगल और जमीन के तहत न तो नगर में पर्याप्त पानी है, जिस कारण लोग नौले- धारों से पानी लाने के लिए मजबूर हैं। जमीन का मुद्दा भी वर्षों से लंबित पड़ा है। जिससे लोगों को मालिकाना हक तक नहीं मिल पा रहा है। इसके अलावा नगर की खूबसूरती बढाने वाले देवदार के जंगलों का लगातार सफाया हो रहा है। लेकिन अब तक एक भी आरोपी को पकड़ा नहीं जा सका। उन्होंने कहा कि कांग्रेस इन मुद्दों को जनता के सामने रख रही है। उन्होंने कहा की नगर लोहाघाट को बचाना उनकी सबसे बड़ी जिम्मेदारी है। जिसमे लोग उन्हें पूरा समर्थन दे रहे हैं। इस दौरान उन्होंने कांग्रेस प्रत्याशी रनजीत अधिकारी के पक्ष में ज्यादा से ज्यादा मतदान करने का अनुरोध किया। जनसंपर्क में कांग्रेस नगर अध्यक्ष अमर कुटियाल, शैलेन्द्र राय, शंकर बोहरा, लोकेश पांडेय, चांद बोहरा, गिरधर अधिकारी, शेखर खोलिया, बलवंत सार्की, प्रदीप देव, विमला माहरा, पुष्पा बोहरा, सुनीता सामंत, ममता रावत, आशा अधिकारी आदि मौजूद रहीं।






















Leave a comment