लोहाघाट। अल्पाइन कॉन्वेंट स्कूल सहित कई स्कूल के छात्र-छात्राओं का जवाहर नवोदय विद्यालय में चयन होने पर स्कूल परिवार ने खुशी जताई।
अल्पाइन स्कूल लोहाघाट के चैयरमैन अशोक अधिकारी, प्रबंधक डीडी जोशी और प्रधानाचार्य पूजा जोशी ने बताया कि स्कूल के छात्र चिराग जोशी और राजा अधिकारी का कक्षा 6 में जवाहर नवोदय स्कूल में चयन हुआ है। जिसमें विद्यालय परिवार ने दोनो छात्रों को शुभकामनाएं दी हैं। इधर सरस्वती शिशु मंदिर बाराकोट में सृष्टि कोहली और लक्षिता वर्मा का जवाहर नवोदय में चयन होने से विद्यालय के प्र बंधक नंदा बल्लभ बगौली, प्रधानाचार्य निर्मल सिंह चौधरी, संजय वर्मा, राजेन्द्र पाटनी, प्रकाश जोशी, बेनी प्रसाद, कमला जोशी, रीतिका, हेमा और खीमा जोशी ने खुशी जताई। वहीं राजकीय प्राथमिक विद्यालय पुंडील के छात्र मयंक सिंह का जवाहर नवोदय विद्यालय में कक्षा में चयन होने पर विद्यालय परिवार ने खुशी जताई। विद्यालय प्रबंधन समिति की अध्यक्ष रेनू देवी ने कहा कि दूरस्थ क्षेत्र में रहने वाले छात्र के चयन में शिक्षक कैलाश गड़कोटी और शिक्षक विजेन्दर कुमार का योगदान रहा है। जिन्होंने विद्यालय में अतिरिक्त समय देकर छात्र को पढाई करवाई। छात्र की खुशी पर बीईओ धनश्याम भट्ट, एसएमसी सदस्य प्रेम सिंह, कुंदन सिंह, परी कुंवर आदि ने छात्र को शुभकामनाएं दी हैं। डेल माउंट स्कॉलर्स स्कूल, कर्णकरायत की छात्रा वर्तिका फर्त्याल का कक्षा 6 के लिए जवाहर नवोदय विद्यालय के लिए चयन। वहीं डेल माउंट स्कॉलर्स स्कूल छात्रा वर्तिका फर्त्याल का जवाहर नवोदय में चयन होने पर विद्यालय के प्रबंधक पंकज मुरारी ने बालिका के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए उनके अभिभावकों व विद्यालय के समस्त शिक्षकों का धन्यवाद किया।
























Leave a comment