लोहाघाट। बाराकोट ब्लाक के बरदखान क्षेत्र मोबाइल टॉवर शुरू होने पर लोगों ने खुशी जताकर मिठाईयां बांटी। ज्येष्ठ उप प्रमुख नंदाबल्लभ बगौली ने बताया कि बरदाखान क्षेत्र के लोग वर्षों से मोबाइल टावर लगाने की मांग कर रहे थे। उन्होंने बताया कि क्षेत्र में मोबाइल टावर न होने से लोग दूरस्थ स्थानों के टावरों पर निर्भर थे। मोबाइल नेटवर्क ढूंढने के लिए लोग पेड़ों में चढ़ते थे। बगौली ने बताया कि बरदाखान में बीएसएनएल का टावर लगाने की मांग को लेकर उनके साथ क्षेत्रीय लोगों ने पीएमओ सहित बीएसएनएल के अधिकारियों से कई बार पत्राचार किया। उसके बाद उन्हें क्षेत्र में बीएसएनएल टावर लगाने की बात कही गई थी। बगौली ने बताया कि बीएसएनएल का मोबाइल टावर चालू होने से बरदाखान, बिसराड़ी, पठल्ती, भनार, काकड़, नर्रा, जिंडी, भनखोला, सूरी, भटवाड़, छुलापें, बांस, बेतरानी, चमनपुर, पम्दा आदि गांवों के लोगों को लाभ मिलेगा।





















Leave a comment