लोहाघाट। नगर लोहाघाट में कुमाऊं स्तरीय दो दिवसीय बैडमिंटन प्रतियोगिता का समापन हो गया है। प्रतियोगिता में कुमाऊं भर से 24 टीमों ने प्रतिभाग किया।
लोहाघाट के बैडमिंटन क्लब में लोहाघाट बैडमिंटन क्लब के अध्यक्ष भूपाल सिंह मेहता की अध्यक्षता में आयोजित प्रतियोगिता के समापन पर मुख्य अतिथि पूर्व विधायक पूरन सिंह फत्र्याल रहे। प्रतियोगिता के फाइनल में 50 आयु वर्ग से उपर डबल्स में पिथौरागढ़ के मनोज वर्मा और हेम पुनेठा की जोड़ी ने चम्पावत के अशोक अधिकारी और विष्णु गिरी की जोड़ी को 21-13 और 21-17 से हराया। 35 आयु वर्ग के डबल्स फाइनल में लोहाघाट के अनिरुद्ध पुनेठा और जसवंत सिंह की जोड़ी ने डीडीहाट के भूपाल राणा और त्रिभुवन रावत की जोड़ी को 21-15,21-17 से हराया। विजेता खिलाड़ियों को अल्पाइन ग्रुप लोहाघाट की ओर से ट्राफी और नकद पुरस्कार दिया। श्रीराम सांस्कृतिक रामलीला कमेटी के अध्यक्ष जीवन मेहता ने भी खिलाड़ियों को प्रतिक चिन्ह भेंट किया। निर्णायक पंकज वर्मा रहे। इस मौके पर निवर्तमान नगर पालिका अध्यक्ष गोविंद वर्मा, व्यापार मंडल अध्यक्ष मनीष जुकरिया, डॉ. केके पुनेठा, क्लब के हेम चन्द्र पुनेठा,पंकज वर्मा, रविश भट्ट, सुरेंद्र बोहरा, गोविंद बोहरा, देवेश मेहता, संजीव कनौजिया, हेंमत लाल वर्मा, प्रमोद चंद,अमन विश्वकर्मा, ज्ञान प्रकाश सिंह, प्रकाश पांडेय, विपिन वर्मा, जितेन्द्र साह, महेश जोशी, जसवंत खड़ायत, ऋषभ साह आदि रहे।






















Leave a comment