लोहाघाट। यूकेडी ने विकास खंड लोहाघाट में नेपाल सीमा से लगे गुमदेश क्षेत्र में जनसंपर्क किया। उन्होंनें कई जगह नुक्क्ड़ सभाएं करके लोगों की समस्याओं को सुना।
गुरूवार को यूकेडी जिला प्रभारी प्रहलाद सिंह मेहता के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने नेपाल सीमा से लगे गुमदेश क्षेत्र के कई गांव में दौरा किया। उन्होंने किमतोली, खालगढा, पुलहिंडोला, चमदेवल आदि गांव में नुक्कड़ सभाएं की। लोगों ने उनके सामने सरकार की योजनाओं को धरातल पर न उतरने की शिकायत की। किमतोली के ग्रामीणों ने पेयजल योजना के अभी तक न बनने से दिक्कतों को बताया। उन्होंने बताया कि मात्र हैंडपंप के सहारे लोग अपना काम चला रहे हैं। साथ ही सीएम की ओर से की गई घोषणाओं के अब तक धरातल में न आने की बात कही। ग्रामीणों ने बताया कि कई सड़कें 15 से 20 सालों से बदहाल हैं, लेकिन सरकार उनकी सुध नहीं ले रहा है। स्वास्थ्य सेवाएं लचर हो गई हैं। जिला प्रभारी मेहता ने बताया कि लोगों का यूकेडी को अच्छा जनसमर्थन मिल रहा है। उन्होंने कहा कि लोग आज राष्ट्रीय पार्टियों से परेशान हो गए हैं। इस मौके पर यूकेडी के केन्द्रीय मंत्री राजेन्द्र पुनेठा, जिला महामंत्री रमेश बिष्ट, सक्रिय कार्यकर्ता पूरन सिंह रावत आदि मौजूद रहे।






















Leave a comment