लोहाघाट। विकास खंड बाराकोट के पाड़ासौंसेरा में रियूनी गाड़ में जल्द झूला पुल बनेगा। विधायक खुशाल सिंह अधिकारी के प्रयासों से शासन ने करीब 38 मीटर झूला पुल की स्वीकृति प्रदान कर दी है।
गुरुवार को विधायक खुशाल सिंह अधिकारी ने बताया कि करीब चार साल पूर्व आपदा की चपेट में आने के पुल बह गया था। जिससे ग्रामीण क्षेत्र के लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा था। विधायक ने बताया कि पुल टूटने के बाद पाड़ासौंसेरा, सिमलीधार, डसिया, चौड़ाकोट, पाटी, पटनगांव, कजीना पुनौली, सुराकोट, घड़का, पड़का, सिरतोली, रावलगांव, सिमलटुकरा, इजड़ा आदि कई गांव के लोगों आवागमन करने में परेशनियां उठानी पड़ रही थी। विधायक ने बताया कि दिक्कतों को देखते हुए उन्होंने सीएम धामी से झूला पुल निर्माण के लिए वार्ता की। जिस पर शासन ने झूला पुल बनाने की स्वीकृति दे दी है। क्षेत्र के लोगों ने विधायक का आभार जताया है। वहीं लोक निर्माण विभाग के ईई हितेश कांडपाल ने बताया कि करीब 1.55 करोड़ रुपये की लागत से 38 मीटर झूला पुल बनेगा। इसके लिए विभागीय सहमति मिल गई है। जल्द ही अन्य प्रक्रियाएं पूरी होने के बाद पुल के टेंडर लगेंगे।






















Leave a comment