लोहाघाट। डायट लोहाघाट में निपुण भारत अभियान के तहत जिला स्तरीय एलटीएम और आईईसी सामग्री निर्माण कार्यशाला आयोजन हुआ। जिसमें भाषा और गणित में चयनित 10 प्रतिभागियों को राज्य स्तर के लिए चुना गया।
डायट सभागार में निपुण भारत अभियान प्रभारी डॉ. अवनीश शर्मा ने बताया कि उत्कृष्ट एलटीएम को प्रोत्साहित करने और शिक्षण अधिगम प्रक्रिया में अधिक से अधिक एलटीएम का उपयोग करने की दृष्टि से अध्यापकों की न सिर्फ कार्यशाला करवाई गई अपितु उत्कृष्ट एलटीएम के चयन हेतु प्रदर्शनी लगाकर प्रतियोगिता भी कराई गई। उन्होंने बताया कि इससे पूर्व जिले के चारों विकासखंडों में इससे संबंधित एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। जिसमें प्रथम द्वितीय और तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले शिक्षक-शिक्षकाओं को जिला स्तर के लिए चुना गया। कार्यक्रम के समन्वयक कृष्ण सिंह ऐरी ने बताया कि जिला स्तर पर गणित वर्ग में अमित कुमार सैनी, अर्पित शर्मा, स्वाति, गीता गरसारी, मोहन राम और भाषा वर्ग से रितु वर्मा, शिवानी रजवार, शबाना परवीन, हरेन्द्र सिंह कुंवर और सुरेन्द्र नरियाल को राज्य स्तर के लिए चुना गया। इस दौरान डीइओ बेसिक मानसिंह ने कार्यशाला का निरीक्षण किया। इस मौके पर डॉ. लक्ष्मी शंकर यादव, डॉ. पारुल शर्मा, डॉ. कमल गहतोड़ी, डॉ. अनिल कुमार मिश्रा, नवीन उपाध्याय, शिवराज सिंह तड़ागी, योगिता पंत आदि रहे।






















Leave a comment