लोहाघाट। इन दिनों लोगों को एक फर्जी कॉल आ रही है। जिसमें कॉलर कह रहा है कि वह जलसंस्थान चम्पावत कार्यालय से बोल रहा है। बिल जमा न होने पर पानी का कनेक्शन काट दिया जाएगा। इधर जलसंस्थान ने फर्जी कॉलरों से सावधान रहने के लिए कहा।
मंगलवार को जलसंस्थान के सहायक अभियंता पवन बिष्ट ने बताया कि एक फर्जी कॉलर ने कई लोगों को फोन पर कह दिया है कि वह जलसंस्थान कार्यालय चम्पावत से बोल रहा है। जिसमें वह पानी का बिल जल्द जमा करने के लिए कह रहा है और उपभोक्ताओं ने कई जानकारियां लेकर उनको अपने जाल में फंसा रहा है। अभियंता ने बताया कि उसने अपने नंबर पर उत्तराखंड जल संस्थान लिखा है। उन्होंने खुद भी उस नंबर पर बात की तो कॉलर कहने लगा कि वह चम्पावत जिला मुख्यालय कार्यालय से बोल रहा है। वह लोगों को व्हाट्सअप के माध्यम से भी मेसेज भेज रहा है। अभियंता ने सभी उपभोक्ताओं से फर्जी कॉलर से सावधान रहने की अपील की है। कहा कि जिला मुख्यालय से इस प्रकार का कोई भी मेसेज नहीं भेजा गया है। अभियंता बिष्ट ने बताया कि इसकी शिकायत उन्होंने एसपी से कर दी है।























Leave a comment