लोहाघाट। विधायक खुशाल सिंह अधिकारी ने विधानसभा सत्र में नगर में देवदार के पेड़ों के अवैध कटान और नजूल भूमि का मुद्दा उठाया। विधायक ने जल्द भूमि को फ्री होल्ड और देवदार के पैड़ों के अवैध कटान करने वालों पर कार्रवाई की मांग उठाई।
विधायक खुशाल सिंह अधिकारी ने विधान सभा सत्र में प्रश्न उठाते हुए कहा कि नगर लोहाघाट में अभी तक लोगों को मालिकाना हक नहीं मिल पाया है। नगर की 3220 नाली 4 मुठ्ठी में रहने वाले लोगों ने वर्ष 2012 में 1499 लोगों ने जमीन के मालिकाना हक के लिए पौने चार करोड़ रुपया राजकोष में जमा किया था। विधायक ने कहा कि मालिकाना हक न मिलने के कारण लोगों को सरकारी ऋण, सरकारी आवास, बैंक से ऋण, हैसियत प्रमाण पत्र, स्वरोजगार के लिए संचालित राज्य और केन्द्र सरकार की योजनाओं का लाभ नहीं मिल पाता है। विधायक ने जल्द मालिकाना हक देने की मांग की। इसके साथ विधायक ने नगर में अवैध रुप से देवदार के पेड़ों के कटान का मामला विधानसभा में उठाया। विधायक ने कहा कि तस्कर सक्रीय हो गए हैं और विभाग सोया हुआ है। विधायक ने कहा कि आदर्श कॉलौनी में एक साल पहले लोगों के घरों के सामने वन तस्कर 12 पेड़ काट ले गए। तस्करों ने लोगों को डराया धमकाया भी। विधायक ने कहा कि पूर्व में भी उन्होंने यह मुद्दा उठाया था,लेकिन कार्रवाई नहीं हुई। उन्होंने अवैध रुप से पेड़ों का कटान करने वालों पर कार्रवाई की मांग की।





















Leave a comment