लोहाघाट। थाना पुलिस ने बाराकोट फरतोला के एक युवक को 30.90 ग्राम स्मैक के साथ गिरफ्तार किया। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट में मुकदमा दर्ज कर स्कूटी को सीज किया।
बुधवार को लोहाघाट के थाना प्रभारी निरीक्षक अशोक कुमार ने बताया कि बाराकोट चौकी प्रभारी हरीश प्रसाद प्रभारी के नेतृत्व में देवराडी बैंड में पुलिस टीम ने चैकिंग अभियान चलाया था। इस दौरान स्कूटी नंबर यूके 03सी5046 से आ रहे सागर वर्मा (25) निवासी फरतोला बाराकोट को रोककर तलाशी ली गई। थाना निरीक्षक ने बताया कि आरोपी सागर के पास से 30.90 ग्राम स्मैक बरामद की गई। आरोपी को गिरफ्तार कर एनडीपीएस एक्ट में मुकदमा दर्ज करने के साथ स्कूटी सीज कर दी है। पुलिस टीम में बाराकोट चौकी प्रभारी हरीश प्रसाद के साथ वजीर चंद, मनोज बेरी, संजीव कुमार, गोविंद सिंह, अशोक वर्मा, विनोद जोशी शामिल थे।






















Leave a comment