लोहाघाट। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की ओर से जीआईसी किमतोली में जागरुकता शिविर का आयोजन किया गया। इस दौरान छात्र-छात्राओं को साइबर क्राइम से बचाव की जानकारी दी।
जीआईसी किमतोली में प्रभारी प्रधानाचार्य मुरली मनोहर की अध्यक्षता में विधिक साक्षरता शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें पीएलवी कमल राम, पीएलवी बृजेश जोशी और पीएलवी शीला ने छात्र-छात्राओं को जागरुक किया। उन्होंने छात्र-छात्राओं को डिजिटल अरेस्ट, डाटा की चोरी, पहचान की चोरी, ऑनलाइन ठगी, हैकिंग आदि के बारे में विस्तार से बताते हुए उससे बचाव की जानकारी भी दी। उन्होंने छात्र-छात्राओं को बाल विवाह अधिनियम 2006 साइबर क्राइम हेल्पलाइन नंबर 1930 नालसा हेल्पलाइन नंबर 15100 और समाज कल्याण से मिलने वाले लाभों के बारे अवगत कराया।






















Leave a comment