लोहाघाट। जिले के प्रमुख मोक्ष धाम पंचेश्वर में लंबे समय से दाह संस्कारों में अधजली लकड़ियां रहने के कारण संगम में गंदगी का अंबार लगा।
लोगों ने जिला प्रशासन से पंचेश्वर श्मशान घाट में साफ-सफाई की मांग उठाई।
सोमवार को राज्य आंदोलनकारी ओंकार सिंह धौनी के नेतृत्व में लोगों भाजपा जिला उपाध्यक्ष मोहित पाठक को ज्ञापन देकर कहा कि पंचेश्वर में जिले का प्रमुख मोक्ष धाम है। जिसमें दूर-दूर से लोग दाह संस्कार के लिए आते हैं। लेकिन जनजागरुकता न होने के कारण लोग दाह संस्कार के वक्त शव को अधूरा जला छोड़कर भी आ जाते हैं। लोगों ने बताया कि इस बारे में चेतावनी बोर्ड भी लगाए गए थे, लेकिन उसका असर बहुत कम हुआ। लोगों ने कहा कि लोहाघाट ऋषेश्वर श्मशान घाट और रामेश्वर घाट में इस प्रकार की आधी जली लकड़िया आती हैं, लेकिन वहां पर कभी प्रशासन, आईटीबीपी, छात्र-छात्राएं और समाजसेवी संस्था स्वच्छता अभियान चलाती रहती हैं। लोगों ने शासन-प्रशासन से पंचेश्वर श्मशान घाट में भी माह में दो बार साफ-सफाई करने की मांग उठाई है। इस मौके पर होशियार सिंह, श्याम पंत, नाथसिंह, गणेश सिंह,शंकर सिंह, तेज सिंह, खिमानंद सुतेडी़, महेश सूतेडी़, महेश पंत, श्याम गुरुंग आदि रहे।






















Leave a comment