लोहाघाट। बाल वाटिका के तहत जिला स्तरीय प्रशिक्षण के दौरान आंगनबाड़ी वर्कर्स ने लोहाघाट में जागरुकता रैली निकाली गई। इस दौरान नगर लोहाघाट में कई आंगनबाड़ी केन्द्रों में नौनिहालों को गतिविधियों के माध्यम से प्रशिक्षण दिया।
शनिवार को डीआरयू समन्वयक व डायट प्रवक्ता शिवराज सिंह तड़ागी के नेतृत्व में आंगनबाड़ी वर्कर्स ने नगर लोहाघाट में जागरुकता रैली निकाली। जिसमें उन्होंने लोगों को बेटी बचाओ बेटी पढाओ के साथ लड़का-लड़की एक समान दोनों को दो विद्या दान आदि के नारों के माध्यम से जागरुक किया। उन्होंने नगर के गोरखानगर और मीना बाजार आंगनबाड़ी केन्द्र में जाकर नौनिहालों को उनके सर्वागीण विकास के लिए कहानी, गीत, खेल, नाटक आदि का प्रदर्शन टीएलएम की सहायता से किया। रैली में मास्टर ट्रेनर पुष्पा पाटनी, सीमा जोशी, बबीता जोशी, अनिता बोहरा, तुलसी भट्ट, अनिता रावत के साथ प्रवक्ता कृष्ण सिंह ऐरी, आशा जोशी, सभासद आशीष राय, खड़क सिंह बिष्ट आदि मौजूद रहे।






















Leave a comment