लोहाघाट। उपजिला अस्पताल में सात दिवसीय पल्स अनीमिया महा अभियान का शुभारंभ किया गया। इस दौरान गर्भवती महिलाओं के खून की जांच कर निशुल्क दवा और सलाह दी गई।
सोमवार को उपजिला अस्पताल लोहाघाट में चिकित्सा अधीक्षक डॉ. सोनाली मंडल की अध्यक्षता में मुख्य अतिथि राज्य आंदोलनकारी राजू गड़कोटी ने अभियान का शुभारंभ किया। चिकित्सा अधीक्षक ने बताया कि पल्स अनीमिया अभियान 10 फरवरी तक चलाया जाएगा। जिसमें गर्भवती महिलाओं के खून की जांच की जाएगी। उन्होंने बताया कि एनीमिया का पता चलने पर महिला को उच्च जोखिम गर्भवती महिला मानकर आयरन, शुक्रोज की ड्रिप निशुल्क चढाई जाएगी। गर्भवती महिला को सीएचओ, एएनएम और आशा वर्कर्स की ओर से हर माह अस्पताल लाकर होमोग्लोबिन की जांच की जाएगी। इस दौरान विकास खंड लोहाघाट के 12 आरोग्य मंदिर और दो प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र में गर्भवती महिलाओं की जांच कर उन्हें आयरन युक्त भोजन खाने की सलाह और आयरन की गोलियां दी गई। इस मौके पर ब्लाक कार्यक्रम प्रबंधक राकेश पंत, डॉ.मानसी, उमेश जोशी, आशा समन्वयक निर्मला पुनेठा, एएनएम डौली वर्मा, पुष्पा टम्टा, नेहा, शिवानी आदि मौजूद रहीं।






















Leave a comment