लोहाघाट। नगर लोहाघाट में पेयजल की किल्लत को देखते हुए नवनिर्वाचित पालिका अध्यक्ष ने जलसंस्थान से जल्द समस्या का समाधान करने के लिए कहा।
गुरुवार को नगर पालिका के नवनिर्वाचित नगर पालिका अध्यक्ष गोविंद वर्मा शपथ ग्रहण समारोह से पहले ही नगर में पेयजल समस्या को दूरुस्त करने के लिए जलसंस्थान के ईई बेलाल युनूस से वार्ता की। वर्मा के अनुसार उन्होंने कहा कि नगर लोहाघाट में चार योजनाएं चल रही हैं। जिनमें बनस्वाड़ योजना, फोर्ती गधेरा और शिवालय के पास नलकूप और चौड़ी पंप पेयजल योजना में भरपूर पानी है। लेकिन जलसंस्थान लोगों को चौथे-पांचवें दिन भी भरपूर पानी नहीं दे पा रहा है। वर्मा ने कहा कि जलसंस्थान की वितरण प्रणाली सही न होने और नगर में कई जगह लीकेज होने के कारण हजारों लीटर पानी की बरबादी हो रही है। पालिका अध्यक्ष वर्मा ने बताया कि उन्होंने जलसंस्थान जल्द व्यवस्था को सुधारने के लिए कहा है। वहीं जलसंस्थान के सहायक अभियंता पवन बिष्ट ने बताया कि नगर में सभी जगह लीकेज को चैक करके ठीक किए जा रहे हैं। उन्होंने बताया कि चार योजनाओं में जल स्तर की कमी होने के कारण परेशानियां हो रही हैं।






















Leave a comment