लोहाघाट। नगर निकाय चुनाव के चलते सीएम पुष्कर सिंह धामी ने लोहाघाट में रोड शो और जनसभा की। इस दौरान दीपक ओली की माता और उदय साह के पुत्र के निधन पर उनके घर शोक संवेदना व्यक्त करने गए।
शनिवार को सीएम धामी जीआईसी हैलीपेड से हथरंगिया पहुंचे। जहां व्यापार मंडल अध्यक्ष मनीष जुकरिया के नेतृत्व में व्यापारियों ने सीएम का स्वागत किया। गांधी चौक से सीएम ने खड़ी बाजार होते हुए स्टेशन बाजार तक पैदल रोड शो किया। जहां पर जनसभा के दौरान सीएम ने कहा कि उत्तराखंड में निकाय चुनाव में हर जगह भाजपा परचम लहराएगी और ट्रिपल इंजन की सरकार बनेगी। सीएम ने नगर में भीड़ देखते कहा कि उनके मन में अब कोई भी संदेह नहीं है कि लोहाघाट में भाजपा से अध्यक्ष पद के प्रत्याशी गोविंद वर्मा की जीत होगी। उन्होंने कहा कि वह भी चाहते हैं कि नगर में बेहतर चेयरमैन हो जिससे कि विकास योजनाएं दी जाएं। सीएम ने कहा कि वह पीएम मोदी के दिशा निर्देशन पर कार्य कर रहे हैं। इसके लिए वह अंतिम छोर के व्यक्ति को योजनाओं का फायदा दे रहे हैं। उन्होंने बताया कि सतत विकास में पूरे देश की रेटिंग में सभी राज्यों से उत्तराखंड पहले पायदान पर आया है। युवाओं को रोजगार देने में आगे रहे हैं। जिसमें बेरोजगारी दर में एक साल में 4 फीसदी कमी कर दी है। इसके अलावा राज्य में कई कठोर निर्णय लिए हैं। जिसमें पूर्व की सरकारों ने ठंडे बस्ते में डाल दिया था। जिसमें अब सरकार ने सबसे लिए समान नागरिकता कानून, नकल विरोधी कानून लागू किया है। जिससे कई युवाओं ने इसका फायदा उठाया है। देवभूमि में सांस्कृतिक सुरक्षा को देखते हुए लैंड जिहाद, लव जिहाद और थूक जिहाद जैसी घृणित मानसिकता के खिलाफ कठोर कार्रवाई की है। जिसमें बागेश्वर में दो लोगों के खिलाफ थूक जिहाद करने पर कार्रवाई की गई है। प्रदेश में धर्मांनतरण विरोधी कानून लागू किया है। उन्होंने कहा कि जल्द ही प्रदेश में भू कानून भी लागू होगा। उन्होंने कहा कि लोहाघाट के लिए 162 करोड़ विकास योजनाओं का लोकार्पण किया था। जिसमें पेयजल समस्या के निदान के लिए कार्य शुरू हो गया है, खेल के क्षेत्र में भी स्पोर्टस कॉलेज मिल रहा है। उन्होंने जल्द ही जमीन का मुद्दा भी हल हो जाएगा। उन्होंने कहा कि कांग्रेस जैसी अन्य पार्टियां केवल वोट बैंक का काम कर रही है। सीएम ने कहा कि कांग्रेस तुष्टिकरण की राजनीति और भाजपा संतुष्टीकरण की राजनीति पर कार्य करती है।
:भाजपा प्रत्याशी गोविंद वर्मा ने लिया आशीर्वाद
लोहाघाट। सीएम धामी की जनसभा के दौरान भाजपा से अध्यक्ष पद प्रत्याशी गोविंद वर्मा ने लोगों से आशीर्वाद मांगा। उन्होंने कहा कि वह लोहाघाट नगर को एक आदर्श नगर बनाया जाएगा। उन्होंने कहा कि नगर में सीएम धामी के दिशा निर्देशन पर विकास कार्य होंगे।
::::ये मौजूद रहे:::
लोहाघाट। इस मौके पर केन्द्रीय सड़क परिवहन राज्य मंत्री अजय टम्टा, भाजपा जिलाध्यक्ष निर्मल माहरा, जिप. अध्यक्ष प्रशासक ज्योति राय, पूर्व विधायक पूरन सिंह फर्त्याल, व्यापार मंडल अध्यक्ष मनीष जुकरिया, मोहित पाठक, सचिन जोशी, सतीश पांडेय, शंकर सिंह कोरंगा, योगेश मेहता, राजू गड़कोटी, राजेश बिष्ट, सुभाष बगौली, दीपक जोशी, चन्द्रशेखर बगौली, गिरीश कुंवर, जीवन गहतोड़ी, रमेश मेहता,रेनू गड़कोटी आदि मौजूद रहीं।






















Leave a comment