लोहाघाट। नगर निकाय चुनाव में कांग्रेस से अध्यक्ष पद के प्रत्याशी रनजीत अधिकारी ने नगर के कई वार्डों पर जनसंपर्क किया। उन्होंने नगर लोहाघाट के विकास के लिए कांग्रेस के पक्ष में मतदान करने के लिए कहा।
कांग्रेस प्रत्याशी रनजीत अधिकारी ने युवाओं के साथ कई वार्डों में जनसंपर्क किया। उन्होंने लोगों से नगर में एक नए सिरे से विकास करने के लिए कांग्रेस के पक्ष में वोट मांगे। जनसंपर्क के दौरान कांग्रेस नगर अध्यक्ष डॉ. अमर सिंह कुटियाल ने शुक्रवार शाम पांच बजे बताया कि कांग्रेस के प्रति जनता में एक उत्साह और विश्वास है। जिसमें युवा कांग्रेस प्रत्याशी रनजीत के समर्थन में हर वर्ग शामिल है। डॉ. कुटियाल ने कहा कि विधायक खुशाल सिंह अधिकारी के प्रयासों से नगर में पेयजल की समस्या का समाधान होने वाला है। कांग्रेस प्रवक्ता शैलेन्द्र राय ने कहा कि 10 साल से भाजपा की सरकार होते हुए भी नगर लोहाघाट में समस्याएं जस की तस बनी हुई हैं। उन्होंने कहा कि कांग्रेस विपक्ष में रहकर नगर की जमीन, देवदार के पेड़ों की समस्याएं और लोहावती नदी को स्वच्छ बनाने के संघर्ष करेगी। इस मौके पर युथ कांग्रेस प्रदेश महासचिव भुवन चौबे,गिरधर अधिकारी, प्रदीप देव, नवीन जोशी,जीत सिंह अधिकारी आदि शामिल रहे।






















Leave a comment