लोहाघाट। बिशंग के टांण खेल मैदान में ढेरनाथ बाबा क्रिकेट प्रतियोगिता का जारी है। प्रतियोगिता के पहले लीग मुकाबले में तपनीपाल इलेवन ने कॉकटेल इलेवन को हराकर अगले चक्र में प्रवेश किया।
प्रतियोगिता का शुभारंभ पूर्व क्षेत्र पंचायत सदस्य मोत्यूराज देवेंद्र सिंह बोहरा ने किया। टॉस जीतकर कॉकटेल इलेवन की टीम ने क्षेत्ररक्षण करने का फैसला लिया। पहले बल्लेबाजी करने उतरी तपनीपाल इलेवन की टीम ने निर्धारित 12 ओवर में 150 रन का लक्ष्य रखा। लक्ष्य का पीछा करने उतरी कॉकटेल इलेवन की टीम 78 रन बना कर ढेर हो गई। अंपायर की भूमिका अनिल फर्त्याल, मोहित ने निभाई। इधर प्रतियोगिता के पहले क्वार्टर फाइनल में सैफ इलेवन ने गोलज्यू इलेवन को हराकर सेमीफाइनल में जगह बनाई। प्रतियोगिता का शुभारंभ डॉ. महेश ढेक और बृजेश माहरा ने किया। सैफ इलेवन की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 12 ओवर में 98 बनाए। लक्ष्य का पीछा करने उतरी गोलज्यू इलेवन की टीम 73 रन बनाकर ढेर हो गई। अंपायर अजय फर्त्याल और विजय माहरा रहे। यहां रोहन सिंह, राजू राजू फर्त्याल, अजय सिंह, वीरेंद्र ढेक ,रोहित, सुरेंद्र सिंह ढेक, अशोक सिंह फर्त्याल ने सहयोग किया।






















Leave a comment