लोहाघाट। नगर निकाय चुनाव को लेकर प्रशासन ने तैयारियां शुरू कर दी है। इस के लिए प्रशासन की ओर से मतगणना कक्ष और स्ट्रांग रुम को तैयार किया जा रहा है।
बुधवार को एसडीएम व आरओ नितेश डांगर ने बताया कि नगर निकाय चुनाव को लेकर वन पंचायत सभागर को मतगणना कक्ष बनाया गया है। जिसमें मतों की गिनती के लिए नगर लोहाघाट के सात वार्डों के लिए सात टेबल लगाई गई हैं। सुरक्षा के लिहाज से मतगणना वाली टेबलों के चारों और लोहे जालियां और मतगणना कक्ष में सीसीटीवी लगाए गए हैं। इसी के साथ जुड़े कक्ष में स्ट्रांग रुम भी बनाया गया है। जिसमें 23 जनवरी को होने वाले मतदान के बाद मतों की पेटियां रखी जाएंगी। मत पेटियां रखने के लिए सात जगह बनाई गई हैं। एसडीएम ने बताया कि 23 जनवरी को मतदान होने के बाद 25 जनवरी को मतगणना होगी। इसी दिन परिणाम भी घोषित होंगे।






















Leave a comment