लोहाघाट। नगर निकाय चुनाव को अध्यक्ष पद के प्रत्याशी भूपाल सिंह मेहता का जनसंपर्क बढता जा रहा है। इधर मेहता के अनुसार नगर के कई लोगों का उनको समर्थन मिल रहा है।
नगर निकाय चुनाव में अध्यक्ष पद के निर्दलीय प्रत्याशी भूपाल सिंह मेहता ने जनसंपर्क के दौरान कई कि उन्होंने लोगों से नगर की जनसमस्याओं पर चर्चा की है। जिसमें हर वार्ड में जनसमस्याओं का ढेर लगा है। कहीं पर पानी नहीं तो कहीं पर सड़क में नालियां खुली हैं और सबसे बड़ी समस्या नगर में स्वास्थ्य, पानी, पार्किंग, सुरक्षा, आवारा पशु, बंदर आदि की हैं। जिनका सामना लोग कई सालों से कर रहे हैं। उन्होंने बताया कि उनके दो साल के कार्यकाल के दौरान कई जनसमस्याओं का निदान किया था। जिसके बाद फिर से यह समस्याएं बढती गई हैं। उन्होंने कहा कि समस्याओं के समाधान के लिए केवल बातें नहीं बल्कि धरातल पर ठोस कदम उठाने होंगे। जिसके लिए उन्होंने पूरा खाका तैयार किया है। वह चाहते हैं कि नगर में खेल और संस्कृति को भी बढावा मिले, जिससे युवा पीढ़ी नशे के दलदल में जाने से बच जाए।






















Leave a comment