लोहाघाट। नगर निकाय चुनाव लोहाघाट में अध्यक्ष पद पर अंतिम दिन तक 6 तो वार्ड सदस्य पर 23 नामांकन पत्र जमा हुए।
सोमवार को एसडीएम व आरओ नितेश डांगर ने बताया कि पालिका अध्यक्ष पद अंतिम दिन कांग्रेस प्रत्याशी रंजीत सिंह अधिकारी और निर्दलीय प्रत्याशी नरेश कनौजिया ने नामांकन पत्र जमा किए। उन्होंने बताया कि अध्यक्ष पद पर कुल आठ नामांकन पत्र बिक्री हुए थे। जिसमें अंतिम दिन तक 6 नामांकन पत्र जमा हुए। जिसमें निर्दलीय उम्मीदवार भूपाल सिंह मेहता, निर्दलीय प्रत्याशी विपिन पुनेठा, भाजपा प्रत्याशी गोविंद वर्मा, निर्दलीय प्रत्याशी राजेन्द्र पुनेठा, कांग्रेस प्रत्याशी रंजीत सिंह अधिकारी और निर्दलीय प्रत्याशी नरेश कनौजिया ने नामांकन पत्र जमा किए। जबकि गिरधर सिंह अधिकारी का वोटर लिस्ट में नाम न होने के कारण नामांकन रद्द हो गया और निर्दलीय प्रत्याशी लोकेश पांडेय ने नामांकन पत्र जमा नहीं किया। वार्ड सदस्य के लिए आरओ बीएस बोहरा ने बताया कि वार्ड सदस्य के लिए सात वार्डों से अंतिम दिन तक 38 नामांकन पत्रों की बिक्री के सापेक्ष कुल 23 नामांकन पत्र जमा हुए। इस मौके पर एआरओ अशोक अधिकारी, तहसीलदार जगदीश नेगी, ललित खोलिया, धीरज डसीला, अनिल वर्मा, प्रशांत वर्मा मौजूद रहे।
:::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::
वार्ड सदस्य में भाजपा के चार प्रत्याशियों ने नामांकन पत्र जमा किए
लोहाघाट। निकाय चुनाव में वार्ड सदस्यों के लिए सात वार्डों में कुल 23 नामांकन पत्र जमा हुए। जिसमें चार भाजपा प्रत्याशियों ने भी नामांकन पत्र जमा किए। आरओ बीएस बोहरा ने बताया कि सार्की टोला वार्ड में तीन नामांकन पत्र, बजरंगबली वार्ड में पांच, लोहावती में दो, ऋषेश्वर वार्ड में चार, ठाड़ाढुंगा वार्ड में तीन, मीना बाजार में तीन और कचहरी वार्ड में भी तीन नामांकन पत्र जमा हुए। जिसमें भाजपा से अधीकृत प्रत्याशी के रुप में सार्कीटोला वार्ड से रेनू देवी, लोहावती वार्ड से रेनू गड़कोटी, ऋषेश्वर वार्ड से दीपा गोस्वामी और ठाड़ाढुंगा वार्ड से मीना ढेक ने नामांकन करवाया है।






















Leave a comment