लोहाघाट। विकास खंड बाराकोट में जल्द पार्किंग स्थल के साथ रामलीला मंच का नवनिर्माण होगा। इसके लिए विधायक खुशाल सिंह अधिकारी के प्रयास रंग लाए।
बुधवार को विधायक खुशाल सिंह अधिकारी ने बताया कि वह लड़ीधुरा महोत्सव के दौरान बाराकोट गए थे। जहां उन्होंने कार पार्किंग और मंच में जगह कम देखी। लोगों की मांग के बाद उन्होंने शासन में कार पार्किंग और मंच निर्माण की मांग को धरातल में उतार दिया है। विधायक ने बताया कि एक महीने के अंदर बाराकोट में कारपार्किंग और मंच निर्माण के लिए वित्त स्वीकृत हो जाएगा। इसके साथ ही विधायक ने बताया कि पाटी ब्लाक में छिलकाछिना-रौलमेल 8 किलोमीटर की स्वीकृति, पनिया-रीठाखाल दो किमी. मोटर मार्ग, किमतोली मोटर मार्ग से अखिलतारिणी मंदिर तक डामरीकरण, चम्पावत-गौड़ी से किमतोली रोड का चौड़ीकरण और सुधारीकरण की मांग स्वीकृत हो गई है। जल्द निर्माणा कार्य शुरू होगा। विधायक ने बताया शासन ने चौड़ागौठ-सिल्यूड़ी गूंठ से सिमलखेत तक मोटर मार्ग निर्माण, मूलाकोट से पुनौली तक मोटर निर्माण कार्य, ग्राम पंचायत से चांचड़ी से सुतेड़ा शील बरुड़ी तक मोटर मार्ग, पाटी में देवली से नौलिया गांव तक मोटर मार्ग निमार्ण, देवीधुरा मुख्य बाजार से कॉलेज तक इंटरलॉकिंग टायल निर्माण की घोषणा की है। विधायक खुशाल अधिकारी विकास कार्यों की स्वीकृति पर सीएम पुष्कर सिंह धामी का डीएम नवनीत पांडेय का आभार जताया। नगर कांग्रेस अध्यक्ष अमर कोटियाल, बाराकोट विधायक प्रतिनिध होशियार सिंह बोहरा, प्रहलाद सिंह अधिकारी, प्रकाश माहरा, सक्षम अधिकारी, अशोक माहरा, निर्मल नाथ, शिवराज बिष्ट, हेमंत पवांर आदि ने विधायक अधिकारी के प्रयासों की सराहना की।






















Leave a comment