विधायक खुशाल सिंह अधिकारी के प्रयास रंग लाए, विधानसभा की विभिन्न सड़कों के लिए 3264.32 लाख हुए स्वीकृत, विधानसभा की जनता ने विधायक अधिकारी का जताया आभार
विधायक खुशाल सिंह अधिकारी ने बताया कि शासन से लंबे समय से सड़कों की स्वीकृति की मांग कर रहे थे। जिसमें शासन ने सड़क सुरक्षा के अंतर्गत काठगोदाम-खुटानी-देवीधुरा- पंचेश्वर मोटर मार्ग(राज्य मार्ग स0-10)के किमी. 93 वालिक से 117( पाटी) तक सड़क सुरक्षा के कार्य – लागत 493.70 लाख, काठगोदाम- खुटानी- देवीधुरा- पंचेश्वर मोटर मार्ग के किमी0 118 पाटी से 137 तक सलना तक सड़क सुरक्षा के कार्य- लागत406.68लाख,काठगोदाम- खुटानी- पंचेश्वर मोटर मार्ग के किमी.137 (सलना)से किमी.- 144 (कोलीढेक) में सड़क सुरक्षा के कार्य-लागत 261.87 लाख, काठगोदाम- खुटानी-देवीधुरा-पंचेश्रर मोटर मार्ग के किमी.-147 लोहाघाट से किमी0-157 (किमतोली) सड़क सुरक्षा के कार्य-288.25 लाख,
काठगोदाम- खुटानी-देवीधुरा-पंचेश्वर मोटर मार्ग के किमी0- 158 (किमतोली )से किमी.- 170 हरखेड़ा तक सड़क सुरक्षा के कार्य- लागत 396.39 लाख,काठगोदाम-खुटानी-देवीधुरा-पंचेश्वर मोटर मार्ग के किमी.- 171 (हरखेड़ा)से किमी0- 180 में सड़क सुरक्षा के कार्य- लागत-310.66 लाख ,
सड़क सुरक्षा के अंतर्गत लोहाघाट- बाराकोट-सिमलखेत- काफलीखान मोटर मार्ग के किमी0-01 से 12 तक सड़क सुरक्षा के कार्य-लागत- 260.37 लाख, लोहाघाट- बाराकोट- सिमलखेत-काफलीखान मोटर मार्ग किमी.-13 से 26 तक सड़क सुरक्षा के कार्य लागत-470.18 लाख,
लोहाघाट- बाराकोट- सिमलखेत-काफलीखान-भनोली मोटर मार्ग के किमी.-27 से 38.12 में सड़क सुरक्षा के कार्य लागत- 376.37 लाख रुपये की स्वीकृति शासन से मिल चुकी है, जनहित में अतिशीघ्र निर्माण कार्यों के टेंडर करवा कर विधानसभा क्षेत्र की जनता को सड़क सुरक्षा हेतु सुविधाजनक लाभ मिलेगा। सड़कों की स्वीकृति मिलने पर विधानसभा के लोगों ने विधायक खुशाल सिंह अधिकारी का आभार जताया है। वहीं विधायक अधिकारी ने क्षेत्र की जनता की ओर से सीएम पुष्कर सिंह धामी का आभार जताया।





















Leave a comment